मथुरा: शेरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात शादी समारोह में दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद एक युवक ने अपने दोस्त की कनपटी में सटाकर गोली मार दी. गोली लगने से दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दोस्त मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
दरअसल, छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौगांव निवासी कान्हा (17) अपने दोस्तों के साथ अपने एक अन्य दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए शेरगढ़ थाना क्षेत्र के के सिहारा गांव गया था. इस दौरान कान्हा की अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके चलते प्रदीप नाम के दोस्त ने कान्हा की कनपटी में गोली मार दी. गोली लगने से कान्हा की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद आरोपी दोस्त मौके से फरार हो गया.