मथुराःजनपद के कोतवाली नगर थाना (Kotwali Nagar Police Station) के हनुमान नगर के एक खाली प्लॉट में एक युवक का शव पाया गया था. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, पैसे के लेनदेन में युवक को 17 तारीख की रात्रि में शराब पिलाकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था.
बता दें कि घटना कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर की है. जहां एक 18 वर्षीय साहिल का एक प्लाट में शव पाया गया था. साहिल के सीने में गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर आरोपी किशोर को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- अमेठी में दो बच्चों की गला रेतकर हत्या, मां का शव भी फंदे से लटकता मिला