मथुरा :यह दर्दनाक वारदात6 जून की है. जानकारी के मुताबिक एक दोस्त दूसरे दोस्त के घर जाता है. वहां छत पर बैठकर दोनों शराब पीते हैं, उसके बाद एक साथ खूब ठहाके भी लगाते हैं. लेकिन इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो जाती है. उसके बाद दोस्त शैतान बन जाता है, और अपने दोस्त को नशे की हालत में छत से नीचे फेंककर मौत के घाट उतार देता है. यही नहीं आरोपी दोस्त बड़ी ही चालाकी से फरार हो जाता है. लेकिन मृतक की पत्नी द्वारा दोस्त पर शक जताते हुए पुलिस से शिकायत की गई थी, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
पहले एक साथ शराब पीकर लगाए ठहाके, फिर अचानक दोस्त की कर दी हत्या - friend killed young man in mathura
मथुरा जिले के बरसाना थाना क्षेत्र में हुए एक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार पहले दोनों दोस्त एक साथ छत पर शराब पीए. किसी बात को लेकर बहस होने पर दोस्त ने दोस्त को ही छत से नीचे फेंककर मार डाला.
दरअसल, 6 जून को रेशू गढ़ी का रहने वाला रामनिवास अपने गांव के रहने वाले दोस्त राजू के यहां बरसाना थाना क्षेत्र में मिलने जाता है. राजू यहां पर अपना मकान बनाकर रहता था. रात्रि में घर की छत पर दोनों ने बैठकर शराब पी. इस दौरान दोनों ने खूब ठहाके भी लगाए. लेकिन शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसी बात से शैतान बने रामनिवास ने राजू को छत से नीचे फेंक दिया, जिसके चलते राजू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं-राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हाई सिक्योरिटी, चप्पे-चप्पे पर ATS कमांडो की रहेगी तैनाती
वारदात के बाद मौका पाकर बड़ी ही चालाकी से रामनिवास, राजू की पत्नी को यह कहकर कि राजू ने अधिक शराब पी ली है और वह छत पर ही सोएगा वहां से खिसक लिया. राजू के परिजनों को जब राजू की मौत की जानकारी हुई तो उनके द्वारा रामनिवास पर शक जताते हुए पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने जांच में पाया कि कहासुनी के बाद रामनिवास ने ही राजू को छत से नीचे फेंककर मार डाला था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.