उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्त ने दोस्त का किया अपहरण, मांगी करोड़ों की फिरौती - demanded

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक दोस्त ने ही अपने दोस्त को किडनैप कर लिया. इसके बाद अपहरणकर्ता दोस्त ने परिवार वालों से करोड़ों की फिरौती मांगी. लेकिन सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 11, 2021, 5:50 PM IST

मथुरा:जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के महाविद्या कॉलोनी में रहने वाले कागज व्यापारी सचिन अग्रवाल के पुत्र गंतव्य अग्रवाल को उसके दोस्त ने ही अपहरण कर लिया. इसके बाद गंतव्य को छोड़ने के बदले में अपहरणकर्ता दोस्त ने एक करोड़ की फिरौती मांगी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस का रूख कर मामले से अवगत कराया. पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और आखिर में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.

इसे भी पढें:मुठभेड़: पुलिस ने अगवा छात्र को सकुशल कराया मुक्त, एक बदमाश गिरफ्तार

एसएसपी ने दी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला गंतव्य अग्रवाल (19) छात्र बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है. वह 9 अप्रैल को अपने घर से कोचिंग के लिए निकला था. शाम को जब वह घर वापस नहीं लौटा, उसके बाद घर वालों ने ढूंढना शुरू किया. परिजनों ने कोचिंग से भी जानकारी की लेकिन सफलता न मिलने पर और मोबाइल स्विच ऑफ होने पर रात्रि में 12:30 बजे के आसपास कोतवाली पर सूचना दी गई. तत्काल एक्शन में आई पुलिस ने जल्द ही अपहरणकर्ता के चंगुल से छात्र को छुड़ा लिया. खुलासे के बाद पुलिस ने पाया कि अपहृत छात्र के खास दोस्त ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर पैसों के लालच में गंतव्य अग्रवाल का अपहरण किया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details