मथुरा: जनपद के छाता तहसील क्षेत्र स्थित आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर 17 एकड़ में फ्रांस की एक कंपनी ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है. केंद्र और प्रदेश सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने भूमि चिह्नित कर ली है. यह प्लांट 350 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा, जो पांच राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा. इस प्लांट से प्रतिदिन 350 टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. डेढ़ वर्ष के भीतर यह ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा. अधिकारियों ने मौके पर जाकर जगह का मुआयना किया है.
मथुरा में फ्रांस की कंपनी लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट - मथुरा में फ्रांस की कंपनी लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट
यूपी के मथुरा जिले में फ्रांस की एक कंपनी ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है. इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है. इस प्लांट के लगने से पांच राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी.
![मथुरा में फ्रांस की कंपनी लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट मथुरा में फ्रांस की कंपनी लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11743138-thumbnail-3x2-img.bmp)
कई प्रदेशों में ऑक्सीजन की हुई थी दिक्कत
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, जिसके बाद प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. ऑक्सीजन की पूर्ति करने के लिए केंद्र सरकार अपने मित्र देशों से ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए मदद ले रहा है. इस प्लांट के लगने से देश और प्रदेश को काफी मदद मिलेगी.
350 करोड़ रुपये से तैयार होगा ऑक्सीजन प्लांट
मथुरा में लगने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट से तैयार होने वाली लिक्विड ऑक्सीजन से आसपास के पांच राज्यों की पूर्ति की जाएगी. इनमें राजधानी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को ऑक्सीजन की कमी नही होगी.
जिला उद्योग अधिकारी रामेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में फ्रांस की कंपनी ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है. अधिकारियों द्वारा प्लांट को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. छाता तहसील क्षेत्र में 17 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है. 350 करोड रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट तैयार होगा.