उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठगी का शिकार बनाने वाला फर्जी डीआईजी गिरफ्तार - Fraudulent fake DIG arrested

वृंदावन कोतवाली क्षेत्र (Vrindavan Kotwali Area) इलाके से पुलिस ने फर्जी डीआईजी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. आरोपी अभिजीत फर्जी डीआईजी बंद कर लोगों पर रौब झाड़ कर ठगी का शिकार बनाता था. आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

ठगी का शिकार बनाने वाला फर्जी डीआईजी गिरफ्तार
ठगी का शिकार बनाने वाला फर्जी डीआईजी गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2022, 4:44 PM IST

मथुरा : वृंदावन कोतवाली क्षेत्र (Vrindavan Kotwali Area) इलाके से पुलिस ने फर्जी डीआईजी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. वह अपने को पुलिस के आला अधिकारी बताते हुए कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. शनिवार की देर शाम पुलिस ने इस्कॉन मंदिर के पास से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया और कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे् जेल भेज दिया.

शनिवार की देर शाम वृंदावन कोतवाली क्षेत्र इस्कॉन मंदिर के पदाधिकारियों से जबरन पैसे ट्रांसफर करने की बात कर रहा था और अपने आप को पुलिस विभाग का डीआईजी बता कर पूछताछ करने लगा.

इसे भी पढ़ेंःमिर्जापुर में फर्जी डीआईजी गिरफ्ता

कुछ देर बाद आरोपी अभिजीत ने कहा कि अगर मेरे आदेश का पालन नहीं हुआ तो एसपी सिटी एसपी क्राइम और यातायात एसपी को सस्पेंड कर दूंगा. मंदिर के पदाधिकारियों से कहासुनी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ करने लगी. आरोपी अभिजीत फर्जी डीआईजी बंद कर लोगों पर रौब झाड़ कर ठगी का शिकार बनाता था.

आरोपी युवक अभिजीत कोलकाता का रहने वाला है. हाल ही में गुड़गांव के सेक्टर 47 पार्ट सी में रह रहा था. पुलिस अधिकारी ने आरोपी युवक के अपराधिक गतिविधियां निकाल रही हैं. फिलहाल आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया शनिवार की देर रात को वृंदावन कोतवाली में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अपने आप को डीआईजी आईबी बता रहा था. छानबीन करने के बाद आरोपी फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details