मथुराः अगर आपको कोई विदेश से गिफ्ट भेजने के बहाने कुछ पैसे खाते में जमा करने के लिए कहता है तो हो सावधान जाए. दरअसल जिले में एक महिला कथावाचक से विदेश से कीमती गिफ्ट भेजने के नाम पर 2 लाख 60 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. महिला कथावाचक ने घटना की एफआईआर सदर बाजार थाने में दर्ज कराई. पुलिस एफआईआर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
महिला कथावाचक से ऑनलाइन ठगी. इसे भी पढ़ें-एटा: AMU में नौकरी का सपना दिखाकर 11 लोगों से ठगे 44 लाख
महिला कथावाचक से 2 लाख 60 हजार रुपये की ठगी
जिले के गोधूलिपुरम की रहने वाली किरण तिवारी कथावाचक के मोबाइल पर एक विदेशी युवक का कॉल आया. युवक अपने आपको देव समूल बता रहा था और कथावाचक से लंदन में कथा करवाने बात कही. सोशल साइट के जरिए युवक कथावाचक के संपर्क में बना रहा.
युवक ने दोबारा फोन कर कथावाचक से कहा कि वह उसके लिए एक कीमती गिफ्ट भेज रहा है. उसके बाद कथावाचक के पास एक महिला का फोन आया. उसने कहा कि वह कस्टम ऑफिसर बोल रही है और कथावाचक के लिए विदेश से एक गिफ्ट आया है, जिसमें सोना और विदेशी मुद्रा है.
लंदन से आए गिफ्ट को कस्टम से घर पहुंचाने के लिए सिक्योरिटी फीस बैंक अकाउंट में जमा करनी पड़ेगी. इस प्रकार कथावाचक ने चार बार में 2 लाख 60 हजार रुपये महिला द्वारा बताए गए खाते में जमा करा दिया, लेकिन कथावाचक के पास किसी तरह का कोई गिफ्ट नहीं आया. कथा वाचक ने मामले की जानकारी थाने में देते हुए एफआईआर दर्ज कराई.
ठगी का मामला संज्ञान में आया है, जिसके बाद महिला कथावाचक की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है. लोगों से अपील करते हैं कि इस प्रकार के किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आएं. इस प्रकार से ही लोग लालच देकर ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया करते हैं.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक