उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पायलट बनाने के नाम पर छात्रा से लाखों की ठगी - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पायलट बनाने के नाम पर छात्रा से ठगी का मामला सामने आया है. मामला संज्ञान में आने के बाद छात्रा और उसके परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी.

etv bharat
पायलट बनाने के नाम पर छात्रा से लाखों की ठगी.

By

Published : Jan 7, 2020, 11:48 AM IST

मथुरा: जिले में पायलट बनाने के नाम पर छात्रा से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूरज गांव के रहने वाले मनोज ने मथुरा की एक छात्रा को पायलट बनाने के नाम पर उससे लाखों रुपए की ठगी कर ली. जब छात्रा को इस बात की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद छात्रा राया थाना पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई.

पायलट बनाने के नाम पर छात्रा से लाखों की ठगी.

ये है पूरा मामला

  • मथुरा के थाना राया क्षेत्र अंतर्गत सूरज गांव का रहने वाला मनोज ने मथुरा की एक छात्रा को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिक्स में जॉब के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली.
  • इसके बाद मनोज ने छात्रा को बहला-फुसलाकर स्कॉलर के नाम पर भी पैसे ले लिए.
  • जब छात्रा को जानकारी हुई कि कोचिंग फर्जी तरीके से चल रही थी और देहरादून पुलिस ने छापा मार कर इन लोगों को जेल भेज दिया है.
  • इसके बाद उसका पैरों तले जमीन खिसक गई और छात्रा ने परिजनों को सारी बात बताई.
  • परिजन छात्रा को लेकर थाना राया पहुंचे, जहां परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details