उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः तहसील की टीम बताकर डेढ़ लाख की ठगी, चार गिरफ्तार - किसान से डेढ़ लाख की ठगी

यूपी के आगरा जिले में पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो किसानों को तहसील का कर्मचारी बताकर ठगी का काम करते थे. किसान से 1 लाख 55 ऐंठने वाले इस गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
गिरफ्तार

By

Published : Oct 18, 2020, 8:15 AM IST

आगराः जिले के थाना बाह क्षेत्र स्थित बड़ा गांव में रिटायर्ड शिक्षक से खेत समतलीकरण के दौरान तहसील की टीम बताकर 1 लाख 55 हजार रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह गैंग काफी दिनों से जिले में सक्रिय बताया जा रहा है, जो कि अपने आपको तहसील की टीम बताने के साथ ही डरा-धमकाकर किसानों से रुपये ऐंठने का कार्य कर रहा था. पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से पैसे भी बरामद किए हैं.

बताया जा रहा है कि बाह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़ागांव में रिटायर्ड अध्यापक वीरेंद्र कुमार पुत्र गुरु नारायण पिछले माह अपने खेत का ट्रैक्टर से समतलीकरण करा रहे थे. इसी दौरान चार सदस्य गाड़ी से उनके पास पहुंचे और अपने आप को राजस्व विभाग तहसील की टीम बताकर समतलीकरण के जरूरी कागजात मांगने लगे और राजस्व हानि का हवाला देकर कार्रवाई की धमकी देने लगे. किसान से धोखाधड़ी करने वाले युवकों ने 1 लाख 55 हजार रुपये ठग लिए.

इस घटना के बाद जब पीड़ित किसान घर पहुंचा तो पता चला कि तहसील से कोई टीम यहां नहीं आई है. साथ ही खेत समतलीकरण के लिए भी ऐसा कोई आदेश नहीं है. अपने साथ हुई ठगी को लेकर किसान दंग रह गया और घटना के संबंध में पुलिस को अवगत कराते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. इस पर थाना पुलिस ने अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

वहीं शनिवार को मुखबिर से पुलिस को ऐसे धोखेबाजों की सूचना मिली तो पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाकर संदिग्धों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान गैंग के चारों सदस्य पकड़े गए, जिनके कब्जे से 1 लाख 20 हजार की नकदी भी बरामद हुई है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम अनीश पुत्र-मोहम्मद रुस्तम निवासी ग्राम मुंशी नगला थाना धन्नाहार मैनपुरी, आसिफ पुत्र मास्टर खान निवासी ग्राम मुंशी नगला दन्नाहार, अली मोहम्मद पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी मलखानपुर थाना शिकोहाबाद बताया है.

एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जिसके तहत इन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा रहा है. साथ ही कहा कि आगे भी पुलिस की ऐसी कार्रवाई अपराधियों पर जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details