मथुरा : जिले की स्वाट टीम व थाना कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोवर्धन चौराहे से 750 ग्राम कोकीन व एक मोटरसाइकिल के साथ 4 तस्करों को पकड़ा है. जिन्हें सोमवार न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.
मथुरा : 60 लाख की कोकीन के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - यूपी न्यूज
मथुरा में स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने 60 लाख के कोकीन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे नशा कारोबारियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में स्वाट टीम व थाना कोतवाली पुलिस को उस समय महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई, जब चेकिंग के दौरान गोवर्धन चौराहे से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से कुल 720 ग्राम कोकीन बरामद हुआ है , जिसकी कीमत बाजार में लगभग 60 लाख आंकी जा रही है.अवैध रूप से कोकीन की तस्करी करने के संबंध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.
एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात स्वाट टीम व थाना कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोवर्धन चौराहे से राकेश पुत्र दाऊ दयाल, विष्णु कुमार पुत्र निरोधी ,भारत सिंह पुत्र मोहन सिंह, पदम सिंह पुत्र विधा कोकुल 750 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया.