उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अवैध रूप से मांस बेच रहे चार लोग गिरफ्तार - अवैध रूप से मांस बेच रहे चार लोग गिरफ्तार

यूपी के मथुरा में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों अवैध रूप से मांस बेच रहे थे. मामला राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकिया गांव का है.

मथुरा समाचार.
अवैध रूप से मांस बेच रहे चार लोग गिरफ्तार.

By

Published : Apr 2, 2020, 5:33 PM IST

मथुरा:राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकिया गांव के नजदीक नहर के किनारे कुछ लोग अवैध रूप से मांस बेच रहे थे. मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. चारों लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया. लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए चारों लोगों द्वारा अवैध रूप से मांस बेचा जा रहा था.

राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकिया गांव में नहर के किनारे चार लोगों द्वारा लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से मांस बेचा जा रहा था. इलाकाई पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुई तो पुलिस द्वारा चारों लोगों को गिरफ्तार कर अवैध रूप से बेचा जा रहा है मांस अपने कब्जे में ले लिया.

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा 21 दिनों के लिए भारत में संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है. इस बीच केवल मूलभूत आवश्यकता वाली वस्तुओं की दुकानें एक निश्चित समय के लिए खोली जा रही है. व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वस्तुओं की खरीदारी कर पा रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details