उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में 4 की मौत, चार की हालत नाजुक - mathura road accident today

मथुरा के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इसके चलते कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार.
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार.

By

Published : Nov 14, 2020, 1:49 PM IST

मथुरा:शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैगाम के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इसके चलते कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुन घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

मथुरा में सड़क हादसा.

कोसी शेरगढ़ रोड पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. गांव पैगाम के पास शेरगढ़ रजवा में शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार इको गाड़ी शेरगढ़ की तरफ से आ रही थी. जैसे ही कार नहर के मोड़ पर पहुंची तो चालक को पुल दिखाई नहीं दिया, जिससे कार सीधे नहर में जा गिरी. हादसे में कार सवार 8 लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. नहर के पास में बनी डेयरी में मौजूद लोगों ने हादसे की खबर लगते ही डायल 112 को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को नहर से निकाला.

अस्पताल में डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह लोग हरियाणा के हसनपुर के रहने वाले थे, जो शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उझानी में आए थे. लौटते वक्त यह हादसा हो गया है. इसमें 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details