मथुराः जिले के राया थाना क्षेत्र के हाथरस रोड पर एक ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के शिकार लोग बदायूं के रहने वाले हैं. ये सभी लोग बालाजी दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इस दुर्घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है और वरिष्ठ अधिकारियों को हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं.
मथुराः ट्रक ने कार में मारी टक्कर, 4 की मौत, 3 घायल - four people died in road accident
बदायूं जिले के रहने वाले मनीष अपने परिवार के साथ बालाजी दर्शन करने जा रहे थे. शनिवार की सुबह मथुरा जिले में राया थाना क्षेत्र के हाथरस रोड पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इसमें रोहित (28), सिमरन (24), काजल (20) और मनीष (40) की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, बदायूं जिले के रहने वाले मनीष अपने परिवार के साथ बालाजी दर्शन करने जा रहे थे. शनिवार की सुबह मथुरा-हाथरस रोड पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिसमें रोहित (28), सिमरन (24), काजल (20) और मनीष (40) की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
एसपी देहात श्रीश चंद ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा-हाथरस रोड पर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार सवार सभी लोग बदायूं जनपद के रहने वाले हैं जो बालाजी दर्शन करने के लिए जा रहे थे. ट्रक को हिरासत में लेकर चालक का पता लगाया जा रहा है.