मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार को फिर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इसमें चार लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस की सहायता से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत - accident on yamuna expressway
सोमवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई तो वहीं चार लोग घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने तीन वाहनों में टक्कर मार दी. यह घटना सुरीर थाना इलाके की है.
आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी देहात.
क्या है पूरा मामला
- यमुना एक्सप्रेस वे के माइल संख्या 84 पर तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिल सवार और एक कार को टक्कर मार दी
- हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
- नोएडा से आगरा जाते समय सुरीर थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ.
- मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार (32), धर्मेंद्र (30), विक्रम (50) के तौर पर की गयी. एक मृतक की पहचान नहीं.
- घायलों में महेश (60), सुरेश कुमार (52), पवन (48), श्रुति (18) शामिल हैं.
यमुना एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसा हुआ जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेज रफ्तार कार ने तीन वाहनों में टक्कर मारी. हादसा नोएडा से आगरा जाते समय हुआ था.
-आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी देहात, मथुरा