मथुरा:जनपद में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को अलीगढ़ लैब से रिपोर्ट आने के बाद एक महिला और तीन पुरुषों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में मरीजों की संख्या 36 हो चुकी है. शहर के मनोहरपुरा मोहल्ले में चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है.
मथुरा: कोरोना पॉजिटिव 4 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 36 - कोरोना न्यूज अपडेट
मथुरा में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. चारों संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. इसके साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है.
बुधवार की सुबह अलीगढ़ लैब से रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36 हो चुकी है. शहर के मनोहरपुरा इलाके में एक महिला दो पुरुष और मदरसे के एक छात्र को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मदरसा के सभी छात्रों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
इन सभी छात्रों को क्वारंटाइन किया गया है. इसके साथ ही सभी कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू हो गया है. ये जानकारी वृंदावन L-1 अस्पताल के डॉक्टर भूदेव कुमार ने दी है.