उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में सड़क हादसा, चार की मौत - मथुरा में सड़क हादसा

यूपी के मथुरा जिले में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पिकअप सवार सभी लोग सगाई कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे.

मथुरा सड़क हादसे में चार की मौत
मथुरा सड़क हादसे में चार की मौत

By

Published : Dec 8, 2020, 8:08 AM IST

मथुरा: जनपद सुरीर थाना क्षेत्र के टेंटीगांव के पास सोमवार की देर रात खड़े ट्रक में पिकअप ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप सवार चार लोगों की मौके पर हो गई. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए वृंदावन जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया.

जानिए पूरा मामला

सोमवार को मांट निवासी सिया राम की पुत्री के लगन सगाई कार्यक्रम से सभी हरियाणा के पलवल से वापस लौट रहे थे, तभी टेंटीगांव के पास पिकअप खड़े ट्रक से टकरा गई. सोमवार की देर रात 11:00 बजे हुए इस हादसे में पिकअप सवार 50 वर्षीय रामू, यादराम 50 वर्षीय ,रज्जो 60 वर्षीय महिला, सुरेश चंद 60 वर्षीय की मौके पर मौत हो गई. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए वृंदावन जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सुरीर मांट रोड पर लगा जाम

सड़क हादसा होने के बाद स्वीट मार्ट रोड पर जाम लग गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया.

एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया सोमवार की देर रात सगाई कार्यक्रम से वापस लौट आए. पिकअप सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सुरीर मांट रोड पर टेंटीगांव के पास खड़े ट्रक में पिकअप टकरा गई थी, जिसके कारण 4 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details