मथुरा:गोवर्धन थाना क्षेत्र के अडिंग गांव का रहने वाला 12 वर्षीय तनु अपने तीन अन्य साथियों के साथ गांव के ही तालाब में नहाने गया हुआ था. नहाते वक्त अचानक चारों दोस्त तालाब में डूबने लगे. इनमें से तीन बच्चे किसी तरह तालाब से बाहर निकल आए. लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण तनु नाम के बच्चे की डूबने से मौत हो गई.
मथुरा: तालाब में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, एक की मौत - मथुरा न्यूज
यूपी के मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अडिंग बाईपास पर तालाब में नहाने गए चार बच्चे अचानक डूबने लगे. इनमें से तीन बच्चे किसी तरह निकल आए, लेकिन एक 12 वर्षीय बच्चा तालाब में डूब गया.
तालाब में नहाने गए बच्चे डूबे, एक की मौत.
तनु के तीनों दोस्त डरकर अपने घर भाग गए. जब बच्चों ने घर पर पूरा घटनाक्रम बताया तो लोग तालाब के पास पहुंचे. तत्काल गोताखोरों को बुलाकर बच्चे की तलाश शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद तनु के शव को गोताखोरों ने तालाब से निकाला. परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.