मथुरा: जिले के बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंद गांव के रहने वाले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह और उनके परिजनों की गांव के रोहतास ने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इस मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मथुरा: भाजपा नेता के साथ मारपीट, 4 गिरफ्तार - mathura latest news
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भाजपा नेता के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्षेत्राधिकारी गोवर्धन जितेंद्र कुमार ने बताया कि गांव के अंदर दो पक्ष है. दोनों पक्षों के बीच किसी मामले को लेकर पहले से ही मुकदमा चल रहा है. इसमें रोहतास के भाई की गिरफ्तारी हो चुकी है. उसी का बदला लेने के लिए रोहतास ने कुछ लोगों से साथ घेरकर रणवीर और उसके एक रिश्तेदार की लाठी-डंडों से पिटाई की. इस जानलेवा हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और 5 पांच अज्ञात है. इनमें से 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिआ गया है, जिनमें 3 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. जितेंद्र कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.