उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्र के साथ लूट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार - मथुरा में लूट

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है.

चार आरोपी गिरफ्तार
चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2021, 12:00 PM IST

मथुरा: जिले के वृंदावन जैंत चौकी क्षेत्र के कस्बा चौमुंहा मैं मेडिकल छात्रों से हुई लूट का खुलासा कर पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही छात्रों से लूटा हुआ माल भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. छात्र अभय नारायण मिश्रा के अनुसार वह गोंडा का रहने वाला है और बीएएमएस थर्ड ईयर का छात्र है. छात्र चौमुंहा की आम्रपाली कॉलोनी में रहकर छाता स्थित धनवंत्री आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है.

क्षेत्राधिकारी सदर रमेश चंद तिवारी ने बताया कि चौमुंहा के पास एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें गोंडा के रहने वाले अभय नारायण मिश्रा के साथ लूट हुई थी. अभय छाता में स्थित धनवंतरी आयुर्वेदिक डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. अभय अपने गांव से आया था, तभी चौमुंहा के पास इसके साथ चार लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इसका मुकदमा थाना वृंदावन में पंजीकृत कराया गया था.

मुकदमा लिखने के बाद से ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसी क्रम में चार लुटेरों को पकड़ा गया है. चारों आरोपी नरेश, भीमसेन, धीरज और हरिओम चौमुंहा के रहने वाले हैं. इनको गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके कब्जे से लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया गया है. बरामद किए जाने वाले सामान में लैपटॉप, मोबाइल, कैमरा और नकदी बरामद की गई है. अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है. इनका जो भी आपराधिक इतिहास है उसको खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details