मथुरा: पुलिस ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह महिला मित्र की सहायता से पैसे वाले लोगों को चिन्हित करता था. फिर महिला मित्र से दोस्ती कराकर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करते थे. इसके बाद मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूल लिया करते थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 6 मोबाइल, दो कार और 15 हजार रुपये नकदी बरामद किए हैं.
मथुरा: महिला मित्रों से ब्लैकमेलिंग कराने वाले वाले चार आरोपी गिरफ्तार - four accused arrested
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी महिला मित्रों की दोस्ती पैसे वाले लोगों से कराते थे. बादमें वह उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम वसूल करते थे.
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि थाना रिफाइनरी पुलिस ने अंतर्राज्यीय हनी ट्रैप गिरोह को गिरफ्तार किया है. यह महिलाओं के माध्यम से पैसे वाले लोगों का फोन नंबर लेते हैं. इसके बाद वह वीडियो कॉल कर फ्रेंडशिप के बहाने उन महिलाओं को अन्य व्यक्ति के साथ भेजते थे. बाद में पैसे वाले लोगों को झांसे में लेकर उनसे भारी रकम की वसूल करते थे.
पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन की जिसके बाद पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया. पूछताछ पर यह भी तथ्य सामने आया इसके पहले इन्होंने 7 वारदातों को अंजाम दिया है. अन्य कई वारदात इनके द्वारा किए जाने की संभावना थी. जिसके बारे में गहराई से छानबीन जारी है. इस गिरोह के विरुद्ध थाना फरीदाबाद में भी अभियोग पंजीकृत है. इन्हें गिरफ्तार कर इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. गिरोह के एक महिला सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.