मथुरा:सपा के पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल चार वर्षों में उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. चार सालों में किसी भी प्रकार का कोई भी नया काम उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जो कार्य सपा सरकार में अखिलेश यादव ने किए थे, वही कार्य अब तक हुए हैं. राजेंद्र चौधरी ने प्रदेश सरकार पर कोरोना की तैयारियों को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार के पास किसी भी प्रकार के इंतजाम नहीं हैं.
प्रदेश में बिजली व्यवस्था हुई ठप
राजेंद्र चौधरी ने बिजली व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में 24 घंटे बिजली मिलती थी. भाजपा सरकार ने 4 साल में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया. प्रदेश में वर्तमान हालात अराजकपूर्ण हैं. 6 महीने पहले उन्होंने घोषणा की कि कोरोना पर हमने नियंत्रण कर लिया है, लेकिन वर्तमान में मामले बढ़ रहे हैं, जिसने सरकार की पोल खोल दी. सरकार की तरफ से 6 महीने में कोरोनावायरस से निपटने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. जितने अस्पताल, मेडिकल कॉलेज समाजवादी पार्टी सरकार में अखिलेश यादव ने दिए उतने ही अब भी हैं.
पढ़ें:लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश, लूटा हुआ सामान सहित दो लुटेरे गिरफ्तार