उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पूर्व मंत्री ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ लगाई न्याय की गुहार - पूर्व मंत्री ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ लगाई न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पूर्व मंत्री ठाकुर तेज प्रताप सिंह ने ग्रामीणों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री के बहनोई की दबंगो द्वारा पीटने से हत्या हो गई थी.

etv bharat
पूर्व मंत्री ठाकुर तेज प्रताप सिंह

By

Published : Nov 26, 2019, 6:48 AM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के गांव बड़ी आटस में 7 नवंबर 2019 की शाम पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह के बहनोई भरत सिंह की खेत पर कूड़ा डालने और पशु बांधने के विवाद में दबंगों के साथ मारपीट हो गई थी. मारपीट के बाद भरत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पूर्व मंत्री ने जानकारी दी.

इस मामले में पूर्व मंत्री ग्रामीणों के साथ सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि अपराधी अभी तक खुले घूम रहे हैं. मामले में एक अभियुक्त को पकड़ कर पुलिस खानापूर्ति कर रही है.

इसे भी पढ़ें -उन्नाव: बाबा के सपने को रवि ने किया पूरा, हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया लेकर पहुंचा गांव

पूर्व मंत्री ने कहा कि 7 नवंबर को भरत सिंह को दबंगों द्वारा पीटा गया, जिससे उसकी हत्या हो गई. पुलिस अपराधी पकड़ने के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. पुलिस नामजद आरोपियों के नाम हटाना चाहती है. हम सब कप्तान साहब से इसीलिए मिलने आएं है कि इस मामले पर कार्रवाई हो. अगर तुरंत कार्रवाई नहीं होती है तो ग्रामीण धरना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details