मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के गांव बड़ी आटस में 7 नवंबर 2019 की शाम पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह के बहनोई भरत सिंह की खेत पर कूड़ा डालने और पशु बांधने के विवाद में दबंगों के साथ मारपीट हो गई थी. मारपीट के बाद भरत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इस मामले में पूर्व मंत्री ग्रामीणों के साथ सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि अपराधी अभी तक खुले घूम रहे हैं. मामले में एक अभियुक्त को पकड़ कर पुलिस खानापूर्ति कर रही है.