मथुरा : पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समता फाउंडेशन के अनिश्चितकालीन धरने में भाग लेने मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों पर सवालिया निशान उठाते हुए जमकर हमला किया. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए देश भर की यात्रा पर निकला हूं. जिस तरह मोदी सरकार किसानों, गरीबों पर अत्याचार कर रही है, वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भाजपा ने सरकार बनने से पहले अच्छे दिन के सपने दिखाए थे, लेकिन अब जनता समझ चुकी है.
मूल समस्याओं से ध्यान भटका रही मोदी सरकार : राजभर - राष्ट्रीय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर एक धरने में शामिल होने और कार्यकर्ताओं से मिलने मथुरा पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा सरकार पर जमकर कटाक्ष करते उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, किसानों का शोषण कर रही है और बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचा रही है.
दरअसल आज मथुरा पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने समता फाउंडेशन के धरने में शामिल होने के बाद पार्टी के संगठन के विस्तार पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इस दौरान आगामी पंचायत चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की. वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज देश में जो मूलभूत समस्या है, उससे सरकार ध्यान भटका रही है. एक तरफ अमीरों के कर्ज माफ हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस देश में गुजरातियों का कर्जा माफ हो सकता है तो उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली का बिल भी माफ हो सकता है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि हम निशुल्क और स्नातक तक अनिवार्य शिक्षा लागू कराने के लिए पूरे देश में आंदोलन चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो गरीब लोग हैं, उनके बच्चे आईपीएस, आईएएस नहीं बन पा रहे हैं. क्योंकि उनके पास पैसा नहीं है. हम 2022 में सरकार बनाकर उत्तर प्रदेश में 250 निशुल्क आईएएस, पीसीएस, मेडिकल और इंजीनियरिंग कोचिंग दे कर इन गरीब बच्चों को भी ऊपर उठाने की व्यवस्था करेंगे.
ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह गूंगी-बहरी सरकार हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद की बात कर हमको गुमराह करके रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और दवाई जैसी समस्याओं से हमारा ध्यान भटका रही है.