मथुरा:प्रदेश के पूर्व गृह सचिव और पर्यटन सचिव शुक्रवार को अचानक मथुरा दौरे पर पहुंचे. वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर(Tourist Facility Center in Vrindavan) में उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. वृंदावन में जिस तरह से श्रद्धालुओं की लगातार संख्या बढ़ रही है उसको लेकर कोरिडोर यातायात व्यवस्था और पिछले दिनों बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इसमें अधिकारियों के सुझाव एक बंद हॉल में लिए गए और पूर्व गृह सचिव सहित कई अधिकारियों ने वृंदावन के पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया.
जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती के दौरान बांके बिहारी मंदिर(Banke Bihari Temple) में हुए हादसे को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क हैं. हादसे की जांच रिपोर्ट पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल ने शासन को भेजी है. इसी को लेकर शुक्रवार को पूर्व गृह सचिव अवनीश अवस्थी(Former Home Secretary Avnish Awasthi) पर्यटन सचिव मुकेश कुमार मेश्राम वृंदावन दौरे पर पहुंचे.
उच्च अधिकारियों ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में गोपनीय बैठक की जिसमें पूर्व गृह सचिव पर्यटन सचिव के साथ जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे. मीटिंग हॉल में करीब 2 घंटे तक गोपनीय बैठक चली.
मथुरा जनपद के प्रमुख मंदिर वृंदावन बांके बिहारी प्रेम मंदिर, रंगजी मंदिर को देखने के लिए हर साल श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उसको लेकर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी है. वृंदावन में कोरिडोर और यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ लखनऊ से आए और वृंदावन के यमुना एक्सप्रेसवे आगरा दिल्ली राजमार्ग और रुक्मणी बिहार पार्किंग का भी निरीक्षण किया.
बांके बिहारी मंदिर में हुआ था हादसा:श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के बाद वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती का आयोजन किया जाता है. उस दिन बांके बिहारी मंदिर में हादसा हुआ. जिसके चलते दो श्रद्धालुओं की मौत हुई और कई घायल हो गए. हादसे की जांच प्रदेश सरकार ने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल से कराई गई. जांच रिपोर्ट 15 दिन में शासन को पेश करने के निर्देश दिए गए. उन्हीं सभी बिंदुओं पर पूर्व गृह सचिव और पर्यटन सचिव वृंदावन पहुंचे.