मथुराःपूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे. इस दौरान वाइल्ड लाइफ एसओएस द्वारा फरह में संचालित हाथी संरक्षण केंद्र का भ्रमण कर हाथियों के साथ कुछ समय बिताया. यूसुफ पठान ने बीमार हाथियों का हालचाल जाना और वाइल्डलाइफ एसओएस संस्था के पदाधिकारियों से मुलाकात भी की.
दरअसल यूसुफ पठान वाइल्ड लाइफ एसओएस संस्था के साथ पिछले 15 सालों से जुड़े हुए हैं. यूसुफ पठान का संरक्षण केंद्र का यह तीसरा दौरा था. इस दौरान वाइल्डलाइफ एसओएस की पशुचिकित्सा सेवाओं के उप-निदेशक डॉ. इलयाराजा ने यूसुफ पठान को घायल, बीमार, वृद्धावस्था से बचाए गए हाथियों की देखभाल के कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी. उन्होंने युसूफ पठान को नेत्रहीन हथनी नीना से मिलवाया, जिसे इस साल ही रेस्क्यू कर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है.
क्रिकेटर को उसकी सभी चिकित्सा प्रक्रियाओं के बारे में भी बताया. इसके साथ ही यूसुफ पठान को जारा हथनी से भी मिलवाया गया, जिसे 2020 में बचाया गया था. यूसुफ पठान ने वाइल्डलाइफ एसओएस के कर्मचारियों के लिए कैप और तस्वीरों पर ऑटोग्राफ भी दिए. इस दौरान उन्होंने हाथियों के सरंक्षण और देखभाल के लिए संस्था के पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया.