मथुरा :पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के समर्थन में ट्वीट करने वाले पूर्व बीजेपी नेता नवीन जिंदल मंगलवार को मथुरा स्थित बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे. भगवान बांके बिहारी के दर्शन-पूजन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
नवीन जिंदल ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर भारत विश्व गुरु बने, यही विनती करने के लिए वह भगवान बांके बिहारी के दर्शन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि देश में शांति-समृद्धि बनी रहे, राष्ट्रहित में सब लोग मिलकर इस देश को आगे बढ़ाने का काम करें. नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान के सवाल पर नवीन जिंदल ने कहा कि 'मैंने किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से कोई टिप्पणी नहीं की है. हिंदू-देवी देवताओं को लेकर अमर्यादित बयानबाजी करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है'.
नवीन जिंदल ने बताया कि हिंदू-देवी देवताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालों की तरफ से उन्हें और उनके परिवार को सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिल रही है. जान से मारने की मिल रही धमकियों की शिकायत उन्होंने पुलिस से की है.