मथुरा:जनपद में पौधरोपण कराने के लिए वन विभाग पूरी तरह से कमर कस चुका है. जुलाई माह में जिले में 25 लाख से ज्यादा पौधरोपण कराए जाएंगे. इसमें वन विभाग की ओर से पांच लाख पौधरोपण कराने का लक्ष्य तय किया गया है. पौधों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग की दो टीमें लगाई गई हैं, जो समय-समय पर पौधों की देखरेख करेंगी.
पौधरोपण से होगा स्वच्छ वातावरण
जनपद में जुलाई के माह में वन विभाग की ओर से फलदार पौधे लगाने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. जिले में वन विभाग की ओर से अमरूद, जामुन, नींबू और नीम के ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कराए जाएंगे, ताकि किसानों को फायदा भी हो और स्वच्छ वातावरण बना रहे.