मथुरा: वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात रशियन बिल्डिंग में कई महीनों से रह रही 40 वर्षीय विदेशी महिला ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एलआईयू की टीम मौके पर पहुंची. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि मृतक महिला रसिया की रहने वाली है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मथुरा में विदेशी महिला ने बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से कूदकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में एक विदेशी महिला ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानें पूरा मामला
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र स्थित रशियन बिल्डिंग वृंदावन धाम अपार्टमेंट में रह रही 40 वर्षीय विदेशी महिला तान्या हेमेलोशकिया ने शनिवार की देर रात अपार्टमेंट के पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
एसपी सिटी एम पी सिंह ने बताया कि वृंदावन की रशियन बिल्डिंग में रह रही विदेशी महिला ने टॉप फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची है. मृतक महिला की दोस्त ने बताया तान्या कई दिनों से भगवान कृष्ण से मिलने की जिद कर रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.