उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Holi In Mathura: मथुरा में होली की धूम, विदेशी सैलानियों ने जमकर लगाए ठुमके

मथुरा में होली की धूम (Holi In Mathura) जारी है. जी हां यहां देश ही नहीं विदेश से भी सैलानी होली खेलने आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जमकर फूलों की होली खेली और होली के गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाएं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 6:33 PM IST

मथुरा में होली की धूम

मथुरा: ब्रज में होली का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हर रोज हर दिन होली के अलग-अलग रंग मंदिरों और अनेक स्थानों पर देखने को मिल रहे हैं. होली देखने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी भक्तगण मथुरा पहुंच रहे हैं. होली खेलकर अपने आप को आनंदित महसूस कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को कीका नगला आश्रम में विदेशों से आए सैलानियों ने जमकर होली खेली और ठुमके लगाए.

होली के जश्न मे विदेशी सैलानी

होली का रंग उत्सव मनाने के लिए सात समुंदर पार से विदेशी भक्तों गढ़वी मथुरा वृंदावन पहुंच चुके हैं. हर रोज होली का आनंद ले रहे हैं. रविवार को कीका नगला आश्रम में अमेरिका, जर्मनी, इंग्लैंड और फ्रांस के अन्य देशों से आए विदेशी श्रद्धालुओं ने जमकर होली का आनंद लिया. पहले फूलों की होली खेली और बाद में रंगों से जमकर होली खेली. अमेरिका से आए श्रद्धालु भी कहने लगे वाह अमेजिंग ऐसा अद्भुत नजारा कहीं नहीं देखने को मिलता.

विदेशी सैलानियों का डांस

होली के गीतों पर नाचे विदेशी भक्त
ब्रज में होली रे रसिया होली रे रसिया बरजोरी रे रसिया, आज न छोडेंगे खेलेंगे हम होली, इन्हीं रसिया गीतों के धुन पर विदेशी सैलानियों ने जमकर ठुमके लगाए और होली के रंग में सरोबर होकर होली का आनंद लिया.

फुलों वाली होली का आनंद

पूरे जनपद में मची होली की धूम
25 जनवरी वसंत पंचमी के दिन से ब्रज में होली का रंग उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाना शुरू हो जाता है. पूरे 40 दिनों तक होली जनपद में खेली जाती है. कई मंदिरों में लड्डुओं की होली, फूलों की होली, लट्ठमार होली और रंग बिरंगे गुलाबों के साथ रंगों की होली खेली जाती है. ब्रज के हर स्थान पर होली के रंग मिला होता है.

यह भी पढ़ें-Holi Traditional Recipe : घर पर आनंद लें राजस्थान की प्रसिद्ध बीकानेरी भुजिया का

ABOUT THE AUTHOR

...view details