मथुरा : वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया, जब कजाकिस्तान की रहने वाली 45 वर्षीय किरजाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मथुरा : संदिग्ध परिस्थिति में विदेशी महिला की इस्कॉन मंदिर के गेस्ट हाउस में मौत - यूपी पुलिस
मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर के गेस्ट हाउस में पिछले दो-तीन दिनों से कजाकिस्तान की रहने वाली 45 वर्षीय किरजाल रुकी हुई थी. जिसकी रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
किरजाल कजाकिस्तान से दो महिला मित्रों के साथ इस्कॉन मंदिर के गेस्ट हाउस में पिछले दो-तीन दिनों से रुकी हुई थी. रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई. आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
सुबह तकरीबन छह बजे सफाई कर्मचारी रूम की सफाई करने के लिए गया था, तभी उसने देखा कि महिला बेशुद्ध पड़ी हुई है. सफाई कर्मचारी ने इसकी सूचना मंदिर प्रशासन को दी. इसके बाद मंदिर प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. अब तक महिला की मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है.