मथुरा: दिवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण की वजह से बुधवार को गोर्वधन पूजा का पर्व मनाया गया. ब्रज के सभी मंदिरों में देशी और विदेशी भक्त हाथों से तैयार अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का भोग अपने आराध्य भगवान को लगा रहे हैं. गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन धाम में विदेशी भक्त सिर पर व्यंजन की टोकरी रखकर ढोल नगाड़े पर नाचते हुए भक्ति में सराबोर दिखाई दे रहे हैं.
गोवर्धन कस्बे के गौड़ीय मठ आश्रम से विदेशी भक्तों ने अपने हाथों से तैयार किए अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों की टोकरी सिर पर रखकर ढोल नगाड़े और मजीरे की धुन पर नाचते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली. इसके बाद सबसे बड़े बाजार मानसी गंगा और दानघाटी पर ठाकुर जी का भोग लगाया.
मथुरा में भक्तों ने धूमधाम से मनाया अन्नकूट का पर्व.
सनातन धर्म के अनुयायियों के अनुसार नटखट भगवानल कृष्ण कन्हैया को अन्नकूट का भोग लगाने के लिए कई दिन पहले से तैयारी शुरू हो जाती है. अन्नकूट के लिए गौड़ीय मठ मंदिर में विदेशी भक्तों का तांता लग जाता है. अन्नकूट के दिन करीब 25 देशों से विदेशी भक्तगण यहां पहुंचते हैं.
बृज के सभी मंदिरों में अन्नकूट का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. अन्नकूट को लेकर मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. दूरदराज से हजारों की संख्या में भक्तगण मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: देखिए...मथुरा के रंग मंदिर में आयोजित अन्नकूट महोत्सव के रंग