मथुराः जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक बेटी ने अपने पिता पर आरोप लगाया है कि एक लाख रुपये में उसका सौदा कर दिया गया है. वे जबरदस्ती दूसरी जाति के व्यक्ति से शादी करा रहे हैं. युवती ने पूरे मामले की जानकारी अपने मौसा को दी. जिसपर उसके मौसा ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार मामला हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत समूला टीला क्षेत्र का है. जहां की रहने वाली एक युवती नेहा ने अपने मौसा तेजपाल को 8 जुलाई को सूचना दी कि उसके पिता राकेश एक लाख रुपये में सौदा कर उसकी शादी करा रहे हैं. जिसमें तीन अन्य लोग भी शामिल हैं. ये लोग उसकी शादी जबरदस्ती दूसरी जाति के लड़के रवि चौधरी नामक व्यक्ति से कर रहे हैं. जब हम इसका विरोध कर रहे हैं तो लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं.
युवती की सूचना मिलते ही मौसा अपने परिजनों के साथ युवती के पास पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी दूल्हा मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने मौके पर युवती के पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.