मथुरा: त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट, मिलावटखोरों पर कर रहा कार्रवाई - action against adulteration in mathura
त्योहारों के मद्देनजर मथुरा जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. साथ ही मिलावट करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी गौरीशंकर ने बताया कि टीमें बनाकर कार्रवाई की. जहां-जहां मिलावट का संदेह था वहां कार्रवाई करके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
मथुरा: आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा कमर कस ली गई है. त्योहारों के समय में लोगों को मिलावट रहित शुद्ध गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है. साथ ही मिलावटी सामान बेचने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहा है.
त्योहारों के मद्देनजर विभाग की कार्रवाई
बता दें, त्योहारों के समय पर मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं और खाद्य पदार्थों में अधिक मुनाफा कमाने के लिए जमकर मिलावट करते हैं और मुनाफा कमाने के चक्कर में खाद्य पदार्थों में घटिया सामग्री की मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं. इसी को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी गौरीशंकर ने बताया कि अभी नवरात्रि त्योहार में हमने टीम बनाकर कार्रवाई की. जहां जहां मिलावट का संदेह था वहां कार्रवाई करके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. कुछ ही दिनों में दीपावली का पर्व आने वाला है. जिसके दृष्टिगत शासन से अभियान का आदेश भी एक-दो दिन में आ जाएगा. जिसको लेकर बैठक भी की गई है. जनपद वासियों को खाद्य पदार्थ शुद्ध गुणवत्तापूर्ण मिलावट रहित उपलब्ध हो यही हमारा प्रयास है .
उन्होंने कहा कि मथुरा एक धार्मिक क्षेत्र है यहां मंदिर काफी है. जहां जहां प्रसाद बनता है प्रसाद की क्या गुणवत्ता है उसकी जांच करेंगे और उसमें जितना बेहतर हो सकेगा करेंगे.