उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में गे सेक्स रैकेट चलाकर करते थे लूट, पांच गिरफ्तार - gay sex racke

जिले में पुलिस ने गे सेक्स रैकेट चलाने वाले और एक एप के द्वारा लोगों को गे सेक्स के नाम पर बुलाकर उनके साथ लूट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

By

Published : Apr 30, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 8:56 PM IST

मथुरा :वृंदावन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गे सेक्स रैकेट चलाने वाले पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान और अवैध असलहा बरामद किया है. इनमें से दो आरोपी ग्राइंडर नामक एप से लोगों को जाल में फंसाकर पैसे लूटने का काम करते थे.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार

  • पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
  • बीते सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना वृंदावन क्षेत्र के अंतर्गत लूट डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है.
  • इनके कब्जे से लूट का सामान, असलहा और कारतूस बरामद हुई है.
  • पकड़े गए शातिरों के नाम संतोष, सुंदर, दीपक, विनोद और अमर है.
  • पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

जिले में थाना वृंदावन पुलिस द्वारा गे सेक्स रैकेट चलाने वाले और एक ग्राइंडर नामक एप के द्वारा लोगों को गे सेक्स के नाम पर बुलाकर, उनके साथ लूट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह पांचों आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को एप के माध्यम से बुलाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. जबकि शर्म की वजह से लोग पुलिस से शिकायत भी नहीं करते थे. इसके चलते पांचों आरोपी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

-राजेश कुमार, एसपी सिटी, मथुरा

Last Updated : Apr 30, 2019, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details