मथुरा :वृंदावन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गे सेक्स रैकेट चलाने वाले पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान और अवैध असलहा बरामद किया है. इनमें से दो आरोपी ग्राइंडर नामक एप से लोगों को जाल में फंसाकर पैसे लूटने का काम करते थे.
पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार
- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
- बीते सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना वृंदावन क्षेत्र के अंतर्गत लूट डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है.
- इनके कब्जे से लूट का सामान, असलहा और कारतूस बरामद हुई है.
- पकड़े गए शातिरों के नाम संतोष, सुंदर, दीपक, विनोद और अमर है.
- पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.