उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सवारी बनकर करते थे लूट, 5 गिरफ्तार - mathura crime news

यूपी के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर पांच अंतर्जनपदीय गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. दरअसल, ये अभियुक्त सवारी बनकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. वहीं पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से अवैध असलहा और अन्य सामान भी बरामद किया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

By

Published : Nov 2, 2019, 4:33 PM IST

मथुरा: जिले के थाना नौहझील पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर सवारी बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ के बाद इन पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इन अभियुक्तों के पास से अवैध असलहा और अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

घटना की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक.

इसे भी पढ़ें-बलरामपुर: एसपी आवास के पास हुई थी लूट, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

सवारी बन लूट की घटना के देते थे अंजाम

  • मामला थाना नौहझील क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे की है.
  • पांच अभियुक्त सवारी बनकर लूट की घटना को अंजाम देते थे.
  • ये लुटेरे रात के समय अकेले कार सवारों को देखकर सवारी के रूप में बैठते थे.
  • कार सवार का विश्वास पाकर बड़ी ही चालाकी से उसे बंधक बनाकर लूटपाट करते थे.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन अभियुक्तों की घेराबंदी की.
  • पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अभियुक्तों को यमुना एक्सप्रेस-वे पर गिरफ्तार किया है.
  • अभियुक्तों की निशानदेही पर महिला खोना उर्फ चंद्रवती सहित तीन अन्य अभियुक्त कपिल, हिम्मत को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया.
  • इन अभियुक्तों के पास से अवैध असलहा और अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details