उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: तेज रफ्तार कार ने पुलिस जीप में मारी टक्कर, 5 पुलिसकर्मी घायल - five policemen injured in road accident

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस की जीप में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे हादसे में दो दारोगा और तीन सिपाही घायल हो गए. हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
सड़क हादसे में पांच पुलिसकर्मी घायल.

By

Published : Feb 17, 2020, 3:23 PM IST

मथुरा: रविवार देर रात जनपद के आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर बदमाशों के होने की सूचना पर पुलिस जा रही थी तभी तेज रफ्तार कार ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी. पुलिस की जीप में पांच लोग सवार थे, जिसमें दो दारोगा और तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए शहर के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कार चालक की तलाश जारी है.

सड़क हादसे में पांच पुलिसकर्मी घायल.

दरअसल, आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर देर रात एक कार ने पुलिस की जीप में टक्कर मार दी. हादसे में दो दारोगा और तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए शहर के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया. सड़क हादसे में दारोगा चंद्रमोहन, बृजमोहन और सिपाही अशोक, विनय और जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

रात में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी. पुलिस अपने सरकारी वाहन से जा रही थी तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. पुलिस की जीप में पांच लोग थे, जिसमें सभी को चोट आई हैं. कार चालक की तलाश की जा रही है.
-चंद्रमोहन, घायल दारोगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details