उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में अवैध असलहों के साथ पांच गिरफ्तार - बंबा रोड से असलहा सहित पांच युवक गिरफ्तार

मथुरा जिले की थाना गोवर्धन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी संख्या में अवैध असलहा बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार, यह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2020, 3:30 PM IST

मथुराः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर में चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी दौरान गोवर्धन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांठोली रोड के पास देवसेरस बंबा रोड से असलहा सहित पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया. ये लोग किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया है. पुलिस अभियुक्तों के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है.

हरियाणा और राजस्थान के हैं आरोपी
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि पांचों युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में डीग रोड के पास देवसेरस बम्बा पर खड़े हैं. इन्हें पुलिस ने सजगता के साथ पकड़ लिया. पकड़े गए युवकों के नाम सालिम पुत्र रहीमुद्दीन निवासी सिंघार थाना पुन्हाना जिला नूंह हरियाणा, शहरु पुत्र फतेह मोहम्मद, शकील पुत्र उमर मोहम्मद, जलीस पुत्र इन्नास, राहुल पुत्र यूनुस खान निवासी गढ़ ग्राम लालपुर थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं.

बरामद हुए ये असलहे
गिरफ्तार युवकों के कब्जे से चार अवैध तमंचा 315 बोर, एक पोनिया 315 बोर और छह जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए पांचों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करते हुए कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details