उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृंदावन में कुंभ मेले का प्रथम शाही स्नान आज, लगा भक्तों का जमावड़ा

भगवान कृष्ण की लीला भूमि पर आरंभ हुए वृंदावन कुंभ का पहला शाही स्नान आज है. यहां वैष्णव साधु संत ने शाही पेशवाई शोभा यात्रा निकालने के बाद यमुना नदी में प्रथम शाही स्नान किया.

प्रथम शाही स्नान
प्रथम शाही स्नान

By

Published : Feb 27, 2021, 4:56 PM IST

मथुरा :वृंदावन स्थित यमुना नदी के किनारे शनिवार को वैष्णव साधु संत ने शाही पेशवाई शोभा यात्रा निकालने के बाद यमुना नदी में प्रथम शाही स्नान किया. भव्य और दिव्यता के साथ लाखों साधु-संत और श्रद्धालु यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए. ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा शाही स्नान को लेकर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई.

वैष्णव कुंभ मेले का प्रथम शाही स्नान आज
प्रथम शाही स्नान

वृंदावन यमुना नदी किनारे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का प्रथम शाही स्नान दोपहर 12:00 बजे बाद प्रारंभ हुआ. यहां तीन अनी अखाड़े, अट्ठारह चतुर संप्रदाय वैष्णव अखाड़े, श्री महंत महामंडलेश्वर द्वारा आचार्य और द्वारपालों ने मिलकर वृंदावन कस्बे में भव्य पेशवाई शोभा यात्रा निकाली.

साधु-संतों ने लगाई आस्था की डुबकी

दिगंबर निर्मोही और निर्वाणी अनी अखाड़ों के महंत महामंडलेश्वर, चतुर संप्रदाय के वैष्णव साधु-संतों ने यमुना नदी में प्रथम शाही स्नान किया. साधु संतों के स्नान के बाद दूर-दराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई.

जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम

यमुना नदी में स्नान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चार कच्चे घाट और एक पक्के घाट का निर्माण कराया गया. पूरे कुंभ स्थल क्षेत्र में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. यहां तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. पूरे कुंभ स्थल में 180 सीसीटीवी कैमरे, 8 ड्रोन कैमरे और 50 बैरिकेडिंग लगाई गई है. सभी चेक प्वाइंट पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-माघी पूर्णिमा: संगम पर उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

25 मार्च तक कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक

हरिद्वार कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक वृंदावन यमुना नदी के किनारे 16 फरवरी को प्रारंभ हुआ था. इसमें तीन अनी अखाड़े, अट्ठारह वैष्णव समाज अखाड़े और लाखों की संख्या में साधु-संत वैष्णव बैठक के लिए यहां पहुंचते हैं. 25 मार्च को कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का समापन होगा.

देवरहा बाबा समाधि स्थल के पास यमुना नदी के किनारे साधु-संत और श्रद्धालु यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं. साधु-संतों के भव्य स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गई. कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में तीन शाही स्नान होंगे.

-साधु

ABOUT THE AUTHOR

...view details