उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रंगदारी नहीं देने पर मथुरा में युवक पर बरसाईं गोलियां, अस्पताल में मौत से लड़ रहा घायल - मथुरा में युवक पर बरसाईं गोलियां

मथुरा के वृंदावन में श्याम कुटी पीली कोठी के नजदीक दबंगों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे रंगदारी का मामला सामने आया है.

etv bharat
मथुरा

By

Published : Mar 12, 2022, 7:30 AM IST

मथुरा:जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्याम कुटी पीली कोठी के नजदीक कुछ दबंगों ने 21 वर्षीय युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. घटना को अंजाम देकर दबंग मौके से फरार हो गए. गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. युवक के सीने और कमर में 2 गोलियां लगी हैं. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.


वृंदावन थाना क्षेत्र के मोनीनगर राजपुर खादर में महेश सैनी और उनके साथी सुरेश निषाद, किशन, लव कुश ने मिलकर लगभग 3 बीघे जमीन सलीम नामक व्यक्ति से कुछ समय पहले खरीदी थी. जमीन खरीदने के बाद ही क्षेत्र के कुछ दबंग रंगदारी मांगने लगे. महेश सैनी और उनके साथियों का आरोप है कि डरकर कुछ पैसे दबंगों को दिए गए. लेकिन, दबंगों द्वारा और पैसों की मांग की गई. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दबंगों द्वारा धमकी दी गई.

शुक्रवार देर शाम महेश सैनी के यहां काम करने वाला हाथरस निवासी 21 वर्षीय युवक भोले खरीदी हुई जमीन पर गया तो दबंगों ने उसपर गोलियां बरसा दीं. भोले के सीने और कमर में 2 गोलियां लगी हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर घटना की जांच हो रही है.


महेश सैनी ने बताया कि हम चार लोग हैं जिन्होंने वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोनी नगर राजपुर खादर मैं 3 बीघा जमीन खरीदी थी. क्षेत्र के ही कुछ दबंगों द्वारा हमसे पैसों की मांग कर रहे थे. पुलिस को इस संबंध में शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हो पाई. शुक्रवार शाम को जब मेरे यहां काम करने वाले भोले और जमीन में पार्टनर सुरेश निषाद जमीन देखने गए तो दबंगों नें दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details