उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: घायल प्रधान को कंधे पर लादकर डीएम के पास पहुंचे परिजन - attack on gram pradhan in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 28 मई को बदमाशों ने एक ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं बुधवार को प्रधान के परिजन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई. परिजनों का आरोप है कि दबंगों के दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

मथुरा
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे परिजन

By

Published : Jun 4, 2020, 1:08 PM IST

मथुरा:सुरीर थाना क्षेत्र के पब्बीपुर गांव के प्रधान भुवनेश कुमार दीक्षित पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी. वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस दबंगों के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजनों ने घायल प्रधान को कंधे पर लादकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई.

क्या है मामला

दरअसल, 28 मई को सुबह करीब 8 बजे प्रधान भुवनेश कुमार दीक्षित मनरेगा और कोरोना की मीटिंग के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने प्रधान पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद पुलिस ने प्रधान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी.

वहीं बुधवार को परिजन प्रधान को कंधे पर लादकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां परिजनों ने बताया कि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों के दबाव में आकर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके बाद परिजनों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई. वहीं जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने घटना की जांच कराकर मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details