मथुरा:शुक्रवार देर रात छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव खायरा में हड़कंप मच गया. एक सगाई के कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर युवकों के बीच में विवाद हो गया. विवाद में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को गोली मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के लिए ले जाते वक्त रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. घटना के तुरंत बाद हमलावर युवक अपने साथियों के साथ फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद, युवक की गई जान - मथुरा पुलिस
मथुरा में सगाई कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई. घटना के तुरंत बाद हमलावर युवक अपने साथियों के साथ फरार हो गया.
परिजन ने दी जानकारी
परिजन रामदेव ने बताया कि सोहनलाल के बच्चों हरिओम और पवन की सगाई का कार्यक्रम था. दोनों की सगाई पड़ोसी गांव नौगांव से आई थी. कार्यक्रम में पवन और हरिओम के मौसी के लड़के रूपेश और भरत मौजूद थे. सभी रिश्तेदार खाना खाने के बाद जब चले गए, तो डीजे बजाकर नाच-गाना हो रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने डांस कर रहे रुपेश से एक ही जगह डांस करने के लिए कहा. इसके बाद रूपेश बदतमीजी करने लगा और डीजे बंद न करने की धमकी दी. जब जबरन डीजे को बंद करा दिया गया, तो रूपेश ने दिनेश पुत्र मूलचंद को जान से मारने की धमकी दी और भाग गया. कुछ समय बाद रुपेश अपने अन्य साथियों के साथ वापस आया. उसने लाठी-डंडों से दिनेश के ऊपर सोते समय प्रहार कर दिया. उसके बाद रूपेश दिनेश को गोली मारकर फरार हो गया.