मथुराः छाता थाना क्षेत्र के सिंगू थोक गांव में भूसा का ट्रैक्टर पहले निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और गोलियां चलीं. घटना में दोनों पक्षों की ओर से करीब 12 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.
मथुराः ट्रैक्टर पहले निकालने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, 6 हिरासत में - dispute over tractor in mathura
यूपी के मथुरा जिले में ट्रैक्टर पहले निकालने को लेकर हुए विवाद में गोलियां चल गईं. घटना में करीब 12 लोग घायल हो गए हैं, सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि सिंगू थोक गांव में भगत सिंह और लेखराज के परिवार में बुधवार को भूसा का ट्रैक्टर निकालने को लेकर कहासुनी हुई थी और बात मारपीट तक पहुंच गई थी. बुधवार को पुलिस ने मामला समझा-बुझाकर शांत कर दिया था.
वहीं गुरुवार को सुबह जब एक पक्ष थाने में शिकायत करके आ रहा था तो दोनों पक्षों में दोबारा से कहासुनी हुई और इस दौरान की राउंड फायरिंग भी हुई. वहीं दोनों तरफ से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों तरफ से तीन-तीन लोगों को हिरासत में लिया है.