उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी पर मचा बवाल, मथुरा में चलने लगीं गोलियां - मथुरा में दो पक्षों में चली गोलियां

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में गोलियां चल गईं. घटना में एक व्यक्ति की आंख में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
दो गुटों में चली गोलियां

By

Published : Nov 28, 2019, 10:35 PM IST

मथुरा: महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला बीच में पानी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से लगातार ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस घटना में 29 वर्षीय परवन की आंख में गोली लग गई, जिसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. परवन की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया.

दो गुटों में चली गोलियां.

मामूली विवाद में चली गोलियां
मामला महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नगला बीच का है, जहां सुबह करीब 6:30 बजे गांव में पानी के विवाद को लेकर दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई. घटना में एक व्यक्ति की आंख में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए आगरा के एसएएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा: यातायात पुलिस ने लगवाया नेत्र शिविर, ऑटो चालकों के आंखों की गई जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details