मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के पानी घाट चौराहा पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब शादी के दौरान वर पक्ष (बाराती) और वधू पक्ष (घराती) एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए. दोनों पक्षों में जमकर कई राउंड फायरिंग भी हुई. जानकारी के अनुसार, विवाद शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद शुरू हुई थी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को आता देख उपद्रवी युवक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस असमाजिक तत्वों की तलाश कर रही है.