मथुरा:शेरगढ़ थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय में फायर फाइटरों ने विद्यालय में मॉक ड्रिल किया. जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं को आग से किस तरह बचाव करें और आग पर किस तरह काबू पाए उसके बारे में बताया गया. साथ ही आग कितने प्रकार की आग होती है और कौन-कौन सी होती है इस बारे में भी जानकारी दी गई. जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल किया गया.
खास बातें-
- जवाहर नवोदय विद्यालय में फायर फाइटरों ने मॉक ड्रिल कर आग से बचाव के उपाय बताए.
- स्कूल के छात्र-छात्राओं को आग से बचाव करने और आग पर काबू पाने के उपाय बताए गए.
- साथ ही बताया गया कि आग लगने के बाद किस तरह से अपना और दूसरों का बचाव जा सकता है.
- छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल करके जानकारी दी गई.
- आग के प्रकार बताते हुए और आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है उसके बारे में फायर फाइटरों ने बताया.