उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मॉक ड्रिल से स्टूडेंट्स ने जाने आग से बचाव के उपाय - मथुरा में मॉक ड्रिल

उत्तर प्रदेश के मथुरा में जवाहर नवोदय विद्यालय में फायर फाइटरों ने स्कूल के छात्र छात्राओं को मॉक ड्रिल कर आग से बचाव के उपाय बताए. बच्चों को बताया गया कि आग लगने के बाद किस तरह से आग से अपना और दूसरों का बचाव किया जा सकता है. साथ ही किस तरह से आग पर काबू पाया जा सकता है.

etv bharat
बच्चों को मॉक ड्रिल की जानकारी दी गई

By

Published : Dec 14, 2019, 12:53 PM IST

मथुरा:शेरगढ़ थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय में फायर फाइटरों ने विद्यालय में मॉक ड्रिल किया. जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं को आग से किस तरह बचाव करें और आग पर किस तरह काबू पाए उसके बारे में बताया गया. साथ ही आग कितने प्रकार की आग होती है और कौन-कौन सी होती है इस बारे में भी जानकारी दी गई. जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल किया गया.

बच्चों को मॉक ड्रिल की जानकारी दी गई.

खास बातें-

  • जवाहर नवोदय विद्यालय में फायर फाइटरों ने मॉक ड्रिल कर आग से बचाव के उपाय बताए.
  • स्कूल के छात्र-छात्राओं को आग से बचाव करने और आग पर काबू पाने के उपाय बताए गए.
  • साथ ही बताया गया कि आग लगने के बाद किस तरह से अपना और दूसरों का बचाव जा सकता है.
  • छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल करके जानकारी दी गई.
  • आग के प्रकार बताते हुए और आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है उसके बारे में फायर फाइटरों ने बताया.

आग से कैसे करें बचाव-
नवोदय विद्यालय में फायर फाइटरों द्वारा छात्र-छात्राओं को आग के प्रकार बताते हुए आग पर काबू पाने के उपाय बताएं गए. छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालय में मॉक ड्रिल कर आग पर काबू पाने के उपाय बताए गए.

आग पांच प्रकार की होती है. जो भिन्न-भिन्न प्रकार से आग पर काबू पाया जा सकता है. सिलेंडर में लगने वाली आग पर हम जहां से प्रेशर निकल रहा है वहां उंगली लगा कर उस पर काबू पा सकते हैं ,या गीली बोरी से उसके ऑक्सीजन को बंद कर उस पर काबू पाया जा सकता है. इलेक्ट्रिक आग पर हम फॉर्म और सिलेंडर से काबू पा सकते हैं. इस तरीके से छात्र छात्राओं को आग से बचाव व आग पर नियंत्रण करने के उपाय बताए गए.
रणवीर सिंह, फायर इंचार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details