उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृंदावन में प्रेम मंदिर के गोदाम में लगी भीषण आग, घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - मथुरा में लकड़ी के गोदाम में आग

वृंदावन के प्रेम मंदिर परिसर के गोदाम में आग लग गई. आग की चपेट में आने से लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. दमकल विभाग की 5 गाड़ियां आग पर काबू पा लिया है.

प्रेम मंदिर
प्रेम मंदिर

By

Published : Jun 13, 2023, 10:28 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 10:51 PM IST

सीएफओ नरेंद्र प्रताप ने बताया.

मथुरा: वृंदावन के प्रेम मंदिर परिसर में मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. इस आग की घटना के बीच श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार देर शाम मथुरा के प्रेम मंदिर परिसर में स्थित एक लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की लपटों के बीच मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार आग लगने से लगभग 50 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.



सीएफओ नरेंद्र प्रताप ने बताया कि वृंदावन के प्रेम मंदिर परिसर में एक लकड़ी का गोदाम है. जहां पर मंदिर के लिए लकड़ी की खिड़कियां और दरवाजे का काम किया जाता है. इस लकड़ी के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. सूचना पर फायर सर्विस की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इस आग से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.


यह भी पढ़ें- विस्फोट से ध्वस्त हुआ पटाखा कारोबारी का मकान, मलबे में दबकर बच्ची समेत 4 की मौत, 13 लोग घायल

यह भी पढ़ें- बनारस में वायु और ध्वनि प्रदूषण के कारणों का पता लगाएगी स्पेशल टीम, इन बिंदुओं पर चल रहा काम

Last Updated : Jun 13, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details