मथुरा:हाई-वे थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में एक शराब के गोदाम में आग लग गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम कर्मचारियों का कहना था कि आग के कारण भारी नुकसान हुआ है.
मामला हाई-वे थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर का है. यहां विश्वनाथ गोस्वामी के शराब गोदाम में शॉर्ट सर्किट आग लग गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.