उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हुक्के की चिंगारी से फ्लैट में लगी आग, मचा हड़कंप - अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा

मथुरा में स्थित एक बिल्डिंग के एक फ्लैट में आग लग गई. आग लगने से पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया. आग लगने का मुख्य कारण हुक्का बताया जा रहा है.

etv bharat
हुक्का पीने से फ्लैट में आग लगने से मचा हड़कंप

By

Published : Jun 1, 2022, 4:50 PM IST

मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री कृष्ण शरणम कॉलोनी में बीती रात्रि एक फ्लैट में आग लग गई.आग लगने से पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया. आग की सूचना पर बिल्डिंग के सभी लोग अपने फ्लैटों को छोड़कर बिल्डिंग के बाहर आ गए. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फ्लैट में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा फ्लैट में बैठकर ताश खेला जा रहा था और शराब के साथ हुक्के का सेवन किया जा रहा था. इस दौरान हुक्के से निकली चिंगारी से पूरे फ्लैट में आग लग गई. आग लगते ही फ्लैट में मौजूद लोग फरार हो गए.

अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण शरणम हाई राइज बिल्डिंग में आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर सर्विस पहुंची. यहां पर कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना भी मिली थी. मौके पर पहुंचकर देखा तो एक फ्लैट के अंदर आग लगी हुई थी, जिसे पहले बुझाया गया और आग को फैलने से रोका गया. फ्लैट के अंदर जो घरेलू सामान था वह आग के चलते पूरी तरह से जल चुका था.

इसे भी पढे़-मिठाई दुकान के सिलेंडर में आग लगने से मची अफरा-तफरी

आग लगने का मुख्य कारण हुक्का पाया गया है. हुक्के के अंदर जो चिंगारी थी उसी से आग लगी है. यहां पर ताश के पत्ते, बीयर, वाइन की बोतल भी पाई गई है. कुछ लोगों ने वाइन का सेवन किरते हुए हुक्के का सेवन किया. इनकी लापरवाही के चलते पूरे बिल्डिंग में आग लग गई. फिलहाल दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details