उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: मथुरा हाईवे पर स्कॉर्पियो-वैगनआर की टक्कर, कार में लगी आग - बदायूं-मथुरा राजमार्ग पर दो कारो की भिड़ंत

जनपद में आज बदायूं-मथुरा हाईवे पर दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई.

etv bharat
कारों में टक्कर के बाद लगी आग को ग्रामीणों ने बुझाया.

By

Published : Oct 10, 2020, 2:21 AM IST

मथुरा: जनपद के उझानी थाना क्षेत्र के बदायूं-मथुरा राजमार्ग पर दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़न्त हो गई. दोनों कारों की टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई. टक्कर के बाद कार में लगी आग को ग्रामीणों ने बमुश्किल बुझाया और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

शुक्रवार की शाम उझानी थाना क्षेत्र उझानी से अलीगढ़ फैमिली को लेकर जा रही स्कॉर्पियो कार और कछला की तरफ से आ रही वैगन आर कार में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. कारों के बीच टक्कर की आवाज दूर-दूर तक पहुंची तो ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. दोनों कारों की टक्कर के बाद वैगनआर कार में आग लग गई. ग्रामीणों ने बमुश्किल आग को बुझाया और पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल ओमकार सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. वैगनआर कार में सवार दो युवक ज़ख्मी बताए जा रहे हैं, जबकि स्कॉर्पियो में जख्मी लोगों को भी अस्पताल भिजवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details