मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के रंगजी मंदिर के पास बिजली के ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई. आग की ऊंची लपटों को देखते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की सूचना विद्युत विभाग और दमकल विभाग को दी. इसके बाद विद्युत विभाग ने विद्युत सप्लाई बंद किया और उसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मथुरा: रंगजी मंदिर के पास बिजली के ट्रांसफॉर्मर में लगी आग - ट्रांसफॉर्मर में आग
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और दमकल विभाग को जानकारी दी. इसके बाद पॉवर सप्लाई बंद की गई, फिर आग पर काबू पाया जा सका.
![मथुरा: रंगजी मंदिर के पास बिजली के ट्रांसफॉर्मर में लगी आग ट्रांसफॉर्मर में लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7077014-508-7077014-1588701024877.jpg)
वृंदावन थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम रंगजी मंदिर के पास कूड़े के ढेर में आग लगने के कारण ट्रांसफॉर्मर में आग पकड़ ली. विद्युत विभाग के एसडीओ विकास शर्मा ने बताया कि कूड़े के ढेर में आग लगने के कारण ट्रांसफॉर्मर ने आग पकड़ ली है. ट्रांसफॉर्मर में जो तेल होता है वह तेल ज्वलनशील होता है. इसी के चलते ट्रांसफॉर्मर ने आग पकड़ ली है और वह पूरा जल कर डैमेज हो चुका है. चार दिन पहले ही यहां से ट्रांसफॉर्मर रिप्लेस कराया गया था. उस समय भी यहां से कूड़ा साफ कराया गया था, लेकिन पब्लिक इस तरफ समझ नहीं रही है. इससे कितना बड़ा नुकसान हो सकता है.
इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2794